School Prayer Songs And School Songs (शैक्षणिक व प्रार्थना गीते)



 


प्रार्थना / गीताचे नाव –  
तू प्यार का सागर है…


 

तू प्यार का सागर है 

तेरी इक बूँद के प्यासे हम 
लौटा जो दिया तुमने, 
चले जायेंगे जहाँ से हम 
तू प्यार का सागर है … 

घायल मन का,पागल पंछी उड़ने को बेक़रार 
पंख हैं कोमल, आँख है धुँधली, 
जाना है सागर पार जाना है सागर पार 
अब तू हि इसे समझा,राह भूले थे कहॉं से हम
तू प्यार का सागर है … 

इधर झूमती गाये ज़िंदगी, उधर है मौत खड़ी 
कोई क्या जाने कहाँ है सीमा, उलझन आन पड़ी 
उलझन आन पड़ी 
कानों में ज़रा कह दे,कि आये कौन दिशा से हम 
तू प्यार का सागर है …




 

Join WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now