School Prayer Songs And School Songs (शैक्षणिक व प्रार्थना गीते)

 

AVvXsEh6JQO7MH7ek9m5oPyhK4Oc3qQHrpYkbZnJLXMthTmqgSNuZLPELDm6fUZldjyXk9OsaPWpHSqhGUZsx6iyVBer X1h8r92OATyKyLwd9hgFGt8

 

प्रार्थना / गीताचे नाव –  

ऐ मालिक तेरे बन्दे हम…..

 

 

ऐ मालिक तेरे बन्दे हम
ऐसे हों हमारे करम
नेकी पर चलें और बदी से टलें
ताकि हंसते हुए निकले दम
ऐ मालिक तेरे बन्दे हम

 

 

 

बड़ा कमज़ोर है आदमी
अभी लाखों हैं इसमें कमी
पर तू जो खड़ा है दयालू बड़ा
तेरी किरपा से धरती थमी
दिया तूने हमे जब जनम
तू ही झेलेगा हम सबके ग़म
नेकी पर चलें और बदी से टलें
ताकि हंसते हुए निकले दम
ऐ मालिक तेरे बन्दे हम

 

 

 

ये अँधेरा घना छा रहा
तेरा इंसान घबरा रहा
हो रहा बेखबर कुछ न आता नज़र
सुख का सूरज छुपा जा रहा
है तेरी रौशनी में जो दम
तू अमावास को कर दे पूनम
नेकी पर चलें और बदी से टलें
ताकि हंसते हुए निकले दम
ऐ मालिक तेरे बन्दे हम

 

 

 

जब जुल्मों का हो सामना
तब तू ही हमें थामना
वो बुराई करे हम भलाई भरें
नहीं बदले की हो कामना
बढ़ उठे प्यार का हर कदम
और मिटे बैर का ये भरम
नेकी पर चलें और बदी से टलें
ताकि हंसते हुए निकले दम
ऐ मालिक तेरे बन्दे हम
प्रार्थना mp3 मध्ये ऐका

 

Related Posts
Share with your best friend :)